प्राथमिक शिक्षा ही सही नहीं होगी तो छात्र उच्च स्तर तक शिक्षा कैसे प्राप्त करेंगे

 जौनपुर।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.राजाराम यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। जब प्राथमिक शिक्षा ही सही नहीं होगी तो वे छात्र उच्च स्तर तक शिक्षा कैसे प्राप्त करेंगे। यही कारण है कि सामान्य वर्ग के लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं करा पा रहे हैं। यह बातें उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार को श्री सहदेव इंटर कॉलेज भोड़ा के स्वर्ण जयंती समारोह में कही।
विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा विद्यालय से ही निखरती है, बिना गुरू के ज्ञान अधूरा है। समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, जफराबाद विधायक डा.हरेंद्र प्रताप सिंह , मछलीशहर सांसद रामचरित्र निषाद, एमएलसी चेत नारायण सिंह, आईएस नागेंद्र प्रताप सिंह, समर बहादुर सिंह, राजीव प्रकाश सिंह आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि रामसूरत सिंह के ख्वाब को उनके पु्त्र सत्यप्रकाश सिंह सही मायने में पूरा कर रहे हैं। मुंबई की चकाचौंध से दूर गांव में शिक्षा को बढ़ावा देकर मिसाल कायम कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, कव्वाली, नाटक व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पत्रकार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह बब्बू, रमेश सिंह, संतोष सिंह, नरसिंह, सुधाकर, अभयराज सिंह, लल्लन सिंह, राजबहादुर सिंह, शिवशंकर सिंह, दयाशंकर सिंह, अछैवर तिवारी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता मड़ियाहूं विधायक डा.लीना तिवारी व संचालन पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ महामंत्री डा.विजय कुमार सिंह ने किया। आभार प्रधानाचार्य संत प्रकाश मिश्र ने किया।

Related

news 7598081070484390931

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item