यातायात जागरुक के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

जौनपुर। यातायात माह के तहत लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के लिए शुक्रवार को स्कूली बच्चों यातायात पुलिस के जवानों ने शहर में रैली निकाली। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
पुलिस लाइन परिसर से पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नेहरू बालोद्यान इंटर कालेज के बच्चे रैली में बैंड के साथ मार्च पास्ट करते चल रहे थे। साथ में तिलक कान्वेंट, जनक कुमारी उच्चतर माध्यमिक, प्राइमरी पाठशाला पुलिस लाइंस के बच्चे, यातायात पुलिस के जवान व प्रशिक्षु आरक्षी हाथों में सड़क सुरक्षा जागरुकता संबंधी नारे लिखे तख्तियां लेकर शामिल थे। रैली वाजिदपुर तिराहा, जेसीज चौराहा, रोडवेज व लाइन बाजार होते हुए वापस पुलिस लाइन परिसर पहुंची। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें। शराब पीकर वाहन कदापि न चलाएं। निर्धारित गति सीमा का पालन करें। उन्होंने यातायात सुरक्षा संबंधी अच्छे उद्बोधन करने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार दिए। एएसपी (सिटी) डा. एके पांडेय ने यातायात नियमों की चर्चा करते हुए पालन करने की सीख दी। यातायात प्रभारी विजय प्रताप ¨सह ने आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिसार निरीक्षक और सहयोगियों ने भी अहम भूमिका निभाई।

Related

news 4377208656930831326

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item