जगह-जगह होलिका गड़ी, शुरू हुआ जोगीरा

जौनपुर। रंगों के पर्व होली के एक दिन पहले होलिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस बाबत जगह-जगह रेड़ का पेड़ गाड़ करके होलिका का रूप दिया गया। अबीर, गुलाल, रोली, रक्षा, बताशा, अगरबत्ती, धूपबत्ती, माला, फूल आदि से होलिका के समक्ष पूजन-अर्चन जिसके बाद मुहूर्त के अनुसार होलिका में आग लगायी गयी। साथ ही जोगीरा का दौर शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा। मान्यता है कि होली के एक दिन पहले होलिकोत्सव मनायी जाती है जो अनादिकाल की परम्परा है। इस मौके पर जहां लोग होलिका के चारों ओर चक्कर लगाते हुये जोगीरा करते हैं, वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाली फागुनी गीतों पर नृत्य आदि का माहौल होता है। होलिका में आग लगने के बाद से ही रंग खेलने का दौर शुरू हो जाता है जिसका सबसे ज्यादा आनन्द छोटे बच्चे एवं युवा लेते हैं। देखा गया कि नखास, ओलन्दगंज, विसर्जन घाट, जोगियापुर, लाइन बाजार, पालिटेक्निक, चहारसू, कोतवाली चौराहा, सुतहट्टी चौराहा, भण्डारी रेलवे स्टेशन, सिपाह, मानिक चौक, अम्बेडकर तिराहा, खासनपुर, ईशापुर, जहांगीराबाद सहित अन्य जगहों पर होलिकोत्सव के साथ होली की शुरूआत की गयी।


Related

news 525531084201030944

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item