प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत निःशुल्क आवेदन करें लाभार्थी

जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद जौनपुर के नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के ऐसे पात्र लाभार्थी जो अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिए आवास के तहत आवासीय सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन नहीं कर सकें है, वे अपने पासपोर्ट साइज के एक फोटोग्राफ, स्वयं के तथा परिवार के किसी एक सदस्य के आधार कार्ड, अर्थात दो लोगों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं जमीन कागजात की छायाप्रति के साथ अपने-अपने नगर निकायों में अथवा डूडा कार्यालय में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे के मध्य उपस्थित होकर वंचित लाभार्थी के रूप में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। वंचित लाभार्थीगण अपना भरा हुआ आवेदन पत्र कन्सलटेन्ट मेसर्स सरयू बाबू इंजीनियर्स इण्डिया लि0 के जे0ई0 को भी उपलब्ध करा सकते हैं। यह ध्यान रहे के वंचित लाभार्थी के रूप में आवेदन करने वाले आवेदक के नाम भारत में कहीं पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जिले के सभी निकायों में यथा-नगर पालिका परिषद जौनपुर, नगर पालिका परिषद मुॅ0बादशाहपुर, नगर पालिका परिषद शाहगंज, नगर पंचायत जफराबाद, नगर पंचायत केराकत, नगर पंचायत मडि़याहॅू, नगर पंचायत खेतासराय, नगर पंचायत बदलापुर तथा नगर पंचायत मछलीशहर इस योजना में शामिल है। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति को मकान बनाने के लिए रू0 2.50 लाख का अनुदान लाभार्थी के बैंक खाते में तीन किस्तों में अवमुक्त की जायेगी। अवशेष धनराशि का भार लाभार्थी को खुद वहन करना होगा। परियोजना अधिकारी डूडा ने कहा कि जिन लाभार्थियों को प्रथम/द्वितीय एवं तृतीय किस्त की धनराशि प्राप्त हो चुकी है, वे अपने आवास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में अवमुक्त की गयी धनराशि के रिकवरी की कार्यवाही की जायेगी, जिसका जिम्मेदार लाभार्थी स्वयं होगा। उन्होंने बताया कि यह योजना पूर्णतः निःशुल्क है, इसलिए कोई भी कर्मचारी अथवा बाहरी व्यक्ति आपसे पैसा मांगता है, तो उसकी लिखित सूचना परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर को उपलब्ध करायें। परियोजना अधिकारी डूडा ने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर प्रधानमंत्री आवास योजना-पूर्णतः निःशुल्क है, का क्षेत्र में प्रसार-प्रचार कराने का अनुरोध किया।

Related

news 377071295073010799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item