बिजली कर्मचारियों में मारने और धमकाने का मुकदमा हुआ दर्ज

  जौनपुर। विधुत उपकेंद्र शाहगंज पर तैनात उपकेंद्र परिचालक प्रवेश यादव को मोहम्मद राशिद (ग्राम प्रधान, सबरहद)फोन पर गालियां दी व मारने की धमकी दी थी तथा गांव वालों के साथ विधुत उपकेंद्र शाहगंज पर जाकर डयूटी पर तैनात प्रवेश यादव,पंकज वर्मा व अन्य को गाली गलौच देने  व मारने के लिए दौड़ाए थे वो भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई थी व 100 नम्बर पर फोन की थी मौके पर 100 नम्बर की पुलिस भी आई थी व उसके बाद थाने पर जाकर तहरीर भी दिए थे उसके बाद भी थानाध्यक्ष शाहगंज द्वारा दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नही किया जा रहा था।  जिस पर विधुत मजदूर पंचायत उ0प्र0 संगठन के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी शाहगंज व अधिशासी अभियंता(विधुत) शाहगंज से मिलकर इसकी शिकायत की थी व यह चेतावनी दी थी कि अगर 16 सितम्बर तक मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों की गिरफ्तारी नही किया गया तो कर्मचारी मजबूर होकर शाहगंज तहसील की विधुत आपूर्ति बाधित कर देंगे, उक्त घटना पर उपखंड अधिकारी व अधिशासी अभियंता ने भी अपने स्तर से मुकदमा पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा था व उक्त घटना की सूचना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को व पुलिस अधीक्षक महोदय को दिया था उक्त खबर को न्यूज पोर्टल ने व अखबारों ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था उसके बाद विधुत कर्मियों के आक्रोश व कड़े तेवर को देखते हुए 17 सितम्बर को थानाध्यक्ष महोदय द्वारा मुकदमा पंजीकृत तो कर लिया गया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही गयी, पुलिस की इस कार्यप्रणाली से लोगों का विश्वास उनके ऊपर से उठता जा रहा है। इधर मुकदमा पंजीकृत होने के बाद विधुत कर्मियों का गुस्सा कुछ शांत हुआ वो लोग विधुत मजदूर पंचायत संगठन के बैनर तले आपस मे बैठक कर विश्वकर्मा पूजा व जनता की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए विधुत आपूर्ति बाधित नही की, प्रेस के साथियों को उक्त खबर को प्रमुखता से प्रसारित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया व प्रेस के माध्यम से दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन व जिलाधिकारी महोदय से किया जिससे कर्मचारी भय मुक्त होकर अपना कार्य संपादित कर सकें।


Related

news 2197078249298243921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item