खाकी वर्दीधारी उठा ले गए एक युवक को

जौनपुर।  वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित महरूपुर गांव से एक व्यक्ति को सोमवार की रात वाहन सवार खाकी वर्दीधारी व कुछ अन्य लोग जबरन उठा ले गए। उसकी पत्नी ने जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए अगवा करने का आरोप लगाया है। उसने जफराबाद थाने के साथ ही पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पति को सुरक्षित मुक्त कराने की फरियाद लगाई है।  
पीड़िता सोनी मौर्या के मुताबिक सोमवार की रात लगभग आठ बजे उसके पति प्रमोद कुमार मौर्य परिवार के सदस्यों के साथ घर में बैठकर भोजन कर रहे थे। उसी समय कुछ खाकी वर्दीधारी व कुछ सामान्य वेश में लोग वाहन से धमक पड़े। इस प्रमोद से साथ चलने को कहने लगे। यह पूछने पर कि आप लोग कौन हैं और किस मामले में साथ ले जा रहे हैं, कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पति को घसीटते हुए वाहन में लादकर उठा ले गए। पुलिस के ले जाने की आशंका पर रात नौ बजे पता लगाने परिजन थाने पहुंचे तो जवाब मिला कि थाने से पुलिस टीम नहीं गई थी। पत्नी सोनी ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में आशंका जताई है कि उसके पति प्रमोद की हौज गांव में कुछ जमीन है। कुछ लोग पति के खाते में जबरन 25 लाख रुपये डालकर जमीन रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बना रहे हैं। जमीन की कीमत इससे कहीं बहुत ज्यादा है। जमीन रजिस्ट्री करने से इन्कार करने पर उसके पति को अगवा कर ले गए हैं। सोनी मंगलवार को पति को सुरक्षित मुक्त कराने के लिए पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। मुलाकात न होने पर पूरे प्रकरण की जानकारी उन्हें फोन के माध्यम से दी। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला अपहरण नहीं बल्कि जमीन रजिस्ट्री के लेनदेन के विवाद का है। छानबीन की जा रही है। संभवत: बनारस से पुलिस टीम आई थी। प्रमोद को किस मामले में ले गई है इसका पता लगाया जा रहा है।

Related

news 6925569804383218993

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item