डीएम का अभियान जारी,गरीबो के हक पर डाका डालने वाला सभासद गिरफ्तार

जौनपुर। गरीबो के हक पर डाका डालने वाले के खिलाफ डीएम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में आज एक और जनप्रतिनिधि पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह सभासद गरीबो को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने के नाम पर 15-15 हजार रूपये वसूली कर रहा था। पुलिस ने उसे कलेक्ट्रेट मिटिंग हाल के प्रथम तल पर स्थित डूडा कार्यालय से गिरफ्तार किया है। सभासद की गिरफ्तारी से दलाल नस्ल के सभासदो और ग्रामप्रधानों में हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिले की कमान सम्भालते ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चला दिया है। उनके इस अभियान से दो प्रधान समेत तीन लोग जेल की सलाखो के पीछे पहुंच गये है आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित हो चुके है। आज बदलापुर नगर पंचायत वार्ड नम्बर 3 के सभासद राजेश कुमार गौतम को डूडा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय से पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया। डूडा अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम बदलापुर नगर पंचायत के सभी वर्डो में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का सर्वे करने गयी थी इस दरम्यान भारी संख्या में महिलाओ ने बताया कि सभासद ने हम लोगो से आवास दिलाने के लिए 15-15 हजार रूपये लिया है इसके बाद भी हम लोगो को आवास नही मिला। इस शिकायत की जांच कराया गयी तो मामला सही पाया गया। आज आरोपी सभासद प्रधानमंत्री आवास योजना के 15 लाभार्थियों का फार्म जमा करने के लिए कार्यालय आया था। डूडा अधिकारी ने लाइनबाजार पुलिस को बुलवाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया।

Related

featured 91473942376360337

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item