आधे से ज्यादा फरियादियों को निराश होकर लौटना पड़ा

 जौनपुर।  सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। हालांकि आधे से ज्यादा फरियादियों को निराश लौटना पड़ा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व एसपी राज करन नय्यर ने सिकरारा थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनकर समुचित कार्रवाई की।

 जिलाधिकारी व एसपी दोपहर करीब दो बजे सिकरारा थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष को फरियादियों की शिकायतें सुनकर गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण कराने का निर्देश दिया। सात आए मामलों में तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई। अलीशाहपुर के घायल पारस प्रजापति हाथ में पेशाब का थैला लिए पहुंचे और भाई से हुए भूमि विवाद में न्याय की गुहार लगाई। कहा कि 28 फरवरी को भतीजे ने राड उन्हें, उनकी पत्नी व बच्चों को पीटकर घायल कर दिया। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने प्रभारी थानाध्यक्ष राम शंकर पांडेय को मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। दोनों आला अफसरों ने चौकीदारों के साथ बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि की नियमित सूचना देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने थाने के अपराध रजिस्टर, असलहों के रख-रखाव का निरीक्षण करने के साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर की गई निरोधात्मक कार्रवाई के बारे में पूछताछ की। इस मौके पर एसडीएम सदर भी मौजूद रहे। बरसठी थाना में पांच प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा, एसआइ सदानंद राय, व राजस्व निरीक्षक ओपी चौधरी व सभी लेखपाल मौजूद रहे। शाहगंज कोतवाली में नायब तहसीलदार अमित सिंह की अध्यक्षता में छह प्रार्थना पत्र पड़े। तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह, महेश सिंह, मंशाराम, सितलू राम व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related

जौनपुर 7106088373104173536

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item