19 मार्च से बीआरपी के मैदान में लगेगा सरस मेला, महिलाएं बेचेंगी आपने अपने उत्पाद


जौनपुर। महिला समूह अपने-अपने उत्पादों को आसानी से बेच सके इसके लिए जिला प्रशासन ने 19 मार्च से पांच दिवसीय सरस मेला बीआरपी इंटर कालेज में लगवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए तैयारी भी प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें महिला समूह प्रदर्शनी लगाकर अपने उत्पादों को बेचेगी। 

 जिले में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का कार्य जोर शोर से शुरू है, इसके लिए एनआरएलएम योजना के तहत महिलाओं का समूह बनाकर उनको आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कई महिला समूह को बिजली का बिल वसूलने, सामुदायिक शौचालय, कोटे, आंगनबाड़ी केंद्रों की जिम्मेदारी निभा रही है। वहीं कई अचार, मुरब्बा, पापड़, चिप्स, दरी, गुलाल आदि का बनाने का कार्य कर रही हैं, लेकिन इन महिलाओं को अपने उत्पाद बेचने में परेशानी हो रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर नहीं बन पा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने 19 से लेकर 23 मार्च तक बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में सरस मेला लगाने का निर्णय लिया है, जिसमें करीब 30 महिला समूहों की ओर से अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर बेचेगी। एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक शोभी ने बताया कि सीडीओ के निर्देश पर बीआरपी इंटर कालेज में 19 मार्च से पांच दिवसीय सरस मेला लगेगा जिसमें महिला समूह प्रदर्शनी लगाकर अपने-अपने उत्पादों को बेचेंगी, जिससे उनको आय होगी। इनके अलावा कई विभागों की ओर से भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Related

news 9218094610046822700

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item