पापा ने बोला था २० जून को आकर तुमको मथुरा ले जाऊंगा अब मुझे कौन लेने आयेगा
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_24.html
जौनपुर। मथुरा में अपने कर्तब्य का निर्वाह करते हुए शहीद हुए संतोष सिंह के परिवार का बहुत बुरा हाल है बूढी माँ का सहारा छीन गया भरी जवानी में बीबी मिथलेश की मांग का सिंदूर धूल गए बेटा निखिल बेटी श्रेया के सर से पिता साया उठ गया है। एक विकलांग और एक छात्र भाई भी अपने आप को अकेला महसूस कर रहे है।
पुरे परिवार का करुणा क्रन्दन सुनकर पुरे इलाके में आशु की दरिया बह रही है। बेटा निखिल रोते हुए कहा कि पापा ने बोला था २० जून को आकर तुमको मथुरा ले जाऊंगा अब मुझे कौन लेने आयेगा , बेटी श्रेया के जैसे आँखों के आशु ही सुख गया है। पत्नी मिथलेश अपना सुधबुध खो बैठी है।
पुरे परिवार का करुणा क्रन्दन सुनकर पुरे इलाके में आशु की दरिया बह रही है। बेटा निखिल रोते हुए कहा कि पापा ने बोला था २० जून को आकर तुमको मथुरा ले जाऊंगा अब मुझे कौन लेने आयेगा , बेटी श्रेया के जैसे आँखों के आशु ही सुख गया है। पत्नी मिथलेश अपना सुधबुध खो बैठी है।