जौनपुर का एक लाल कर्तब्य निष्ठां का पालन करते वख्त शहीद
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_11.html
जौनपुर। जिले का लाल अपने कर्तब्य निष्ठां पालन करते वख्त शहीद हो गया। उनके मौत की खबर मिलते ही पुरे जिले में मातम का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र केवटली गांव के निवासी संतोष यादव दारोगा पद पर मथुरा में तैनात थे। आज कोर्ट के आदेश पर जवाहर बाग़ में अवैध रूप से कब्ज़ा जमाए बैठे कब्जेधारियों को खदेड़ने के लिए एसपी सिटी के भारी पुलिस मौके पर पहुंची तो कब्जेधारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमे एसपी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। इस वारदात संतोष यादव मौके पर शहीद हो गए।