पीएचडी 2020 की गाइडलाइन जारी

 जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश परीक्षा निदेशक डाक्टर समर बहादुर सिंह व कुलसचिव महेंद्र कुमार ने राजकीय, अनुदानित महाविद्यालय के प्राचार्य, विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष, शोध निर्देशक एवं अभ्यर्थियों के लिए पीएचडी 2020 की गाइडलाइन जारी की है। 

 जारी पत्र में कहा गया है कि पीएचडी प्रवेश 2020 में विश्वविद्यालय के क्रेट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन के लिए अर्ह होंगे। इसके अलावा नेट, जेआरएफ व अन्य को प्रवेश परीक्षा में छूट दी गई है। आवेदन पत्र, शोध निदेशकों की सूची व रिक्त सीटों का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर, महाविद्यालयों में अपने विषय से संबंधित विभागों में आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्रों का संस्थानों में विभागवार गठित डीआरसी (विभागीय शोध समिति) से परीक्षण किया जाएगा, इसके लिए साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित डीआरसी के समक्ष निर्धारित शुल्क, शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होना होगा। यदि आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी शोध प्रस्ताव संलग्न नहीं कर सका है तो साक्षात्कार के समय उसे शोध प्रस्ताव के साथ उपस्थित होना होगा। संस्थानों में विभागवार गठित डीआरसी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर अपनी संस्तुति विश्वविद्यालय में गठित संबंधित विषय की आरडीसी (शोध उपाधि समिति) को भेजेगी। आरडीसी की संस्तुति के बाद पीएचडी में प्रवेश के लिए सफल शोधार्थियों की शैक्षणिक विभाग से अपना शोध संबंधी पत्र प्राप्त करेगा। विश्वविद्यालय में 30 हजार रुपये जमा करने के बाद अपना प्रवेश संबंधित संस्थानों में ले सकेंगे। अभ्यर्थियों को 30 जून तक अपना आवेदन पत्र संस्थानों में जमा करने की तिथि दी गई थी। विश्वविद्यालय परिसर एवं संबंधित महाविद्यालयों में 10 जुलाई तक अपने स्तर पर साक्षात्कार की प्रक्रिया डीआरसी से संपन्न कराई जाएगी। इसके बाद विभागाध्यक्ष प्राचार्य अपने माध्यम से समस्त प्रपत्र सहित शोध प्रस्ताव विश्वविद्यालय को 15 जुलाई तक कुलसचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय को भेजेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में 16 से 30 जुलाई तक आरडीसी की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके बाद शोधार्थियों को प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय से शोध पत्र जारी किया जाएगा।

Related

news 5655939285497232134

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item