जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही जिले में चढ़ गया सियासी पारा

जौनपुर।  जिला पंचायत सदस्य के चुनाव का परिणाम दो मई को आने के बाद से ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि का इंतजार था। ऐसे में सोमवार की देर रात राज्य निर्वाचन आयोग ने तिथि की घोषणा कर दी। इसके तहत 26 जून को नामांकन व तीन जुलाई को मतदान के बाद मतगणना होगी। जिले में बुधवार को अधिसूचना जारी की जाएगी।

 तिथि की घोषणा होते ही जिले में सियासी पारा चढ़ गया है। जिलाधिकारी कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की नामांकन से लेकर मतगणना तक की प्रक्रिया संपन्न होगी। नामांकन 26 जून को सुबह 11 से तीन बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन तीन बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। नाम-वापसी 29 जून को सुबह 11 से तीन बजे तक तो मतदान तीन जुलाई को सुबह 11 से तीन बजे तक व मतों की गणना तीन बजे के बाद शुरू होगी, जो कार्य समाप्ति तक चलेगी। जिलाधिकारी पूरे चुनाव के जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे। जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया है। सभी 83 जिला पंचायत सदस्यों की वोटर लिस्ट तैयार हो रही है। नामांकन के दौरान दी गई फोटो से फोटोयुक्त मतदाता सूची बनेगा। जिससे मतदाता की पहचान की जा सके। हालांकि अभी वार्ड 80 से विजयी जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव ने आरओ से अपना प्रमाण पत्र नहीं लिया है।

Related

news 2972964620782539571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item