डॉक्टर दम्पत्ति ने गरीब बेटी का किया कन्या दान

 जौनपुर। बदलापुर ढेमा गांव की काजल का विवाह समाजसेवी की मदद से शनिवार को मैहर देवी मन्दिर जौनपुर में सम्पन्न हुआ। काजल का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ, चार बहनों और एक भाई में काजल सबसे बड़ी है। मां को ईश्वर ने बचपन मे ही छीन लिया। पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही। ऐसे में एक दम्पती डा. अतुल दूबे व मंजू दूबे ने विवाह कराने का संकल्प लिया और काजल को शहर स्थित खरका मकान पर ले आये और 20 दिनों के अंदर ही काजल को घर के कार्य के लिए दक्ष कर दिया। उसकी शादी भी तय कर दी और मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी के प्रणेता प्रदीप मिश्र से इस शादी में सहयोग कराने के लिए चर्चा की। 

डा. अतुल व प्रदीप ने समाज के शुभेच्छुओं से काजल की शादी में सहयोग की अपील की और सभी समाज शुभेच्छुओं ने चढ़ बढ़ कर सहयोग किया। इसमें मुख्य रूप से राजन सिंह, संतोष तिवारी, विपिन मिश्र, जय प्रकाश चौबे, राजेश उपाध्याय, महालक्ष्मी ज्वेलर्स ,अनिल जलपान, प्रदीप मिश्र,आर एचखान, डा धर्मेन्द्र तिवारी अन्य ने सहयोग किया। डा अतुल दंपती ने गृहस्थी के समान सहित काजल को विदा किया।

Related

news 5441459824353717875

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item