जौनपुर के पंकज की क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने की तारीफ

 जौनपुर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जनपद के जोगियापुर निवासी क्रिकेटर एवं रोबोआर्म बॉल थ्रोअर पंकज निषाद उर्फ घंटी की सोशल मीडिया पर तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर पंकज का नदी में अप्रत्याशित कैच पकड़ने वाला वीडियो देखकर ‘वाह वाह घंटी’ लिखते हुए प्रशंसा की। शहर के जोगियापुर निवासी क्रिकेटर एवं रोबोआर्म बॉल थ्रोअर पंकज निषाद उर्फ घंटी का नदी में अप्रत्याशित कैच पकड़ने वाला वीडियो ट्विटर पर एक व्यक्ति ने जौनपुर का जोंटी लिखकर शेयर किया। यह वीडियो देखते ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने वाह वाह घंटी लिखकर तारीफ की। जिसके बाद पंकज उर्फ घंटी को उनके मित्रों, शुभचिंतकों ने फोन कर व मिलकर बधाई दी। बता दें कि जौनपुर के जोंटी नाम से मशहूर पंकज एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता शोभनाथ निषाद मुंबई में टैक्सी चलाने का कार्य करते हैं। पंकज मोहम्मद हसन कॉलेज के मैदान पर बतौर क्रिकेट कोच बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं। क्रिकेट के लिये इनके सम्पूर्ण समर्पण की चर्चा हमेशा होती रहती है। पंकज निषाद उर्फ घंटी ने मोहम्मद कैफ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस सही प्लेटफार्म की आवश्यकता है। लोग अच्छा तो खेलते हैं लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये उचित मंच नहीं मिल पाता जिसके कारण वह बिना खेले ही पीछे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि रोबोआर्म बॉल थ्रोअर के रूप में सफलता हासिल करना मेरा लक्ष्य है। प्रोफेनशल खिलाड़ी द्वारा मुझे सीखने को मिलता है और उनसे मोटिवेशन प्राप्त होता है। अगर मुझे आईपीएल की कोई फ्रेंचाईजी या नेशनल की कोई टीम मौका दें तो मैं उनके लिये अपना बेस्ट करके दूंगा और यह मेरा सौभाग्य होगा। मैं धीरे-धीरे मेहनत करके इण्डिया टीम के लिये रोबोआर्म बॉल थ्रोअर स्पेशलिस्ट बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स के लिये हमारे पिता व परिवार का हमेशा से पूरा सहयोग मिलता रहा है।

Related

JAUNPUR 7778172797231437332

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item