रामघाट पर गिरे हुए सीमेंट शेड को अभी तक नहीं किया गया दुरुस्त

जौनपुर। नगर के पचहटिया स्थित अंत्येष्टि स्थल रामघाट पर गिरे हुए सीमेंट शेड को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया। गत 23 मई को घाट पर एकाएक शेड गिर गया था। नगर पालिका प्रशासन की ओर से मलबा हटाकर शेड लगवाने का कार्य शुरू तो किया गया, लेकिन महज एक ही एक सीमेंट शेड लगाने के बाद कार्य बंद कर दिया गया, जिससे शवदाह करने आने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

बारिश की वजह से स्थिति और खराब हो रही है। रामघाट पर काफी संख्या में लोग दाह संस्कार करने के लिए आते हैं। ऐसे में बरसात के दौरान खुले आसमान के नीचे लोग शवदाह करने को मजबूर हैं। इस बारे में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका संतोष मिश्रा ने कहा की बारिश को देखते हुए वैकल्पिक तौर पर एक शेड लगा दिया गया है। जल्द ही पूर्व में जहां तक सीमेंट शेड लगा था वहां तक लगवाया जाएगा।

Related

news 7569382509754477910

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item