पुस्तकालय में गंदगी देख भड़के डीएम

 जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा राजकीय पुस्तकालय  एवं शाही पुल स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुस्तकों को कैटलॉग के हिसाब से रखने हेतु निर्देशित किया। राजकीय पुस्तकालय में गंदगी पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया साथ ही अनुपयोगी सामग्री, जिसका कोई उपयोग नहीं हैं उसे नियमानुसार निष्प्रयोज्य घोषित करने हेतु निर्देशित किया। 

 खराब कंप्यूटर को ठीक कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित को निर्देश दिया। उन्होंने पुस्तकालय अध्यक्ष बृजेश कुमार को निर्देश दिया कि पुस्तकालय में समाचार पत्र, मैगजीन, साहित्यिक पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों को विशेष तौर पर शामिल करें जिससे कि अधिक से अधिक छात्र व छात्रायें इसका लाभ उठा सकें। 
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। शाही पुल स्थित लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि लाइब्रेरी का नवीनीकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय हेतु 01 कंप्यूटर खरीद लिया जाए और लाइब्रेरी को पूरे दिन खोला जाए। पुस्तकों पर नम्बरिंग एवं कैटलॉग के हिसाब से रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related

JAUNPUR 8908868982908611596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item