तीसरे दिन भी जारी रहा पत्रकार का सत्याग्रह

जौनपुर। जिले में उत्पीड़न एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामसभा इजरी के निवासी पत्रकार डा यशवन्त गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्व अधिकारियों द्वारा खुलेआम आपराधिक कृत्य करते हुए अविधिक तरीके से मेरे कार्यलय औऱ मकान को ध्वस्त कराकर जो आपराधिक कृत्य किया उसका जिला प्रशासन द्वारा कोई सज्ञान न लिये जाने से क्षुब्ध पत्रकार यशवन्त कुमार गुप्त द्वारा सत्याग्रह आन्दोलन की राह पर चलते हुए जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ९ अगस्त से आन्दोलन प्रारम्भ किया गया। जो समस्याओं के निस्तारण तक प्रत्येक दिन (अवकाश के दिनों को छोड़कर) पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्हके 3 बजे के मध्य तक चलता रहेगा। 

 पत्रकार उत्पीडन, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय राजमार्ग भूमि अधिग्रहण एवं संरचना मूल्यांकन घोटाले को लेकर आज सत्याग्रह आन्दोलन का तीसरा दिन है। पीडित पत्रकार यशवन्त कुमार गुप्त ने बताया कि लगातार प्रार्थना पत्र दिये जाने के बावजूद प्रार्थी के समस्या का समाधान न करके दिनांक 24.11.2019 को अबैधानिक तरीके से तहसील सदर के तत्कालीन तहसीलदार ज्ञानेन्द्र नाथ सिंह एवं उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा प्रार्थी के तालाबन्द मकान को जिसमें प्रार्थी का प्रेस कार्यालय एवं आवास था जिसको दिन-दहाडे घ्वस्त कराकर मकान के अन्दर रखे लोहे के आलमारी को तोड़वाकर चिथड़े-चिथड़े करके लाखों रूपये की सम्पत्ति की लूट एवं डकैती कराई गई। जिसके जाँच में तत्कालीन राजस्व अधिकारियों द्वारा लीपा-पोती की गई एवं वर्तमान मे भी राजस्व अधिकारीयो के द्वारा भी लीपा-पोती की जा रही है। सत्याग्रह आन्दोलन के जरिये प्रार्थी द्वारा दोषियों के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गयी। उक्त अवसर पर पन्ना लाल एडवोकेट, अवधेश मिश्र एडवोकेट, पकज वर्मा ,जुबेर अहमद, मँगला प्रसाद तिवारी, डॉक्टर आलोक गुप्ता, राजेश यादव, बृजेश कुमार यदुवंशी ,अरुण कुमार यादव, दयानंद, सन्तोष श्रीवास्तव,  अजीत कुमार, दीपक मिश्र, रवींद्र मिश्र, विजय प्रकाश मिश्र आदि जनपद के पत्रकारों औऱ लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Related

news 6645730958054606061

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item