पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 19 नामजद व चार दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर।  प्राइवेट लाइनमैन की मौत के बाद जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे रास्ता जाम कर आवागमन ठप करने वालों पर सिकरारा पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव समेत 19 नामजद व 50-60 अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने व राजमार्ग पर सामान्य आवागमन बाधित करने का आरोप है।  

 बीते सोमवार की शाम मेंहदी गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन नंदलाल यादव सिउरा गांव में पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर में आई खराबी दूर कर रहा था। इसी दौरान बिजली आपूर्ति बहाल हो जाने से करेंट की चपेट में आने से झुलसकर उसकी मौत हो गई थी। ग्रामीण मौके पर पहुंची पुलिस को शव उतारने नहीं दे रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के बगल स्थित विद्युत उपकेंद्र के सामने रास्ता जाम करने के साथ ही जौनपुर-रायबरेली व गोरखपुर- प्रयागराज राजमार्ग दो घंटे तक बाधित कर रखा था। सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, मछलीशहर के एसडीएम राजेश वर्मा व सीओ अतर सिंह के समझाने-बुझाने पर रास्ता जाम समाप्त हुआ था। रात करीब एक बजे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई व एक अन्य के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने पर सात घंटे बाद पुलिस शव कब्जे में ले सकी थी। थानाध्यक्ष सैय्यद हुसैन मुंतजर ने बताया कि मुकदमे में अज्ञात आरोपित सिउरा, मेंहदी, मलसिल, गहनी, मछलीशहर, चक इंग्लिश आदि गांवों के निवासी हैं। तहरीर में इन पर हाईवे पर सामान्य आवागमन बाधित करने, विधि विरुद्ध तरीके से एकत्रित होने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने, सरकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने संबंधी धाराएं लगाई गई हैं। अज्ञात आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है।

Related

जौनपुर 36283566532792211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item