मुल्क में अमन चैन के लिए जायरीनों ने मांगी मन्नत और दुआएं

 जौनपुर। हजरत हमजा चिश्ती (ऱ. अ. )का सालाना उर्स आज दिनांक 12 तारीख बुधवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विसेसरपुर पचहटीया स्थित दरगाह पर सादगी व अकीदत के साथ मनाया गया उर्स में सर्वप्रथम गुसले मजार शरीफ जिसके फौरन बाद कुरान खानी की गई उसके बाद चादर पोशी व मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया दरगाह शरीफ पर जायरीनो ने चादर पेश कर दुआ मांगी इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने चादर चढ़ाकर अमन व शांति के लिए दुआ मांगी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आम लंगर व महफिले समा कव्वाली का आयोजन स्थगित कर दिया गया पूर्व की भांति दुकानें व सजावट में भारी कमी देखी उक्त अवसर पऱ संयोजक अरशद कुरैशी ने बताया कि इस बार का आयोजन कोविड-19 को देखते बहुत ही सीमित व सादगी के साथ किया गया है जहां पर हजारों की संख्या में जायरीनो का आवागमन होता था वही इस बार श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया गया सिर्फ परंपरा का निर्वहन करते हुए मजार शरीफ का ग़ुस्ल व चादर पोशी. मिलाद शरीफ ही की गई इस बार किसी मेहमान को भी आमंत्रित नहीं किया गया सभी का स्वागत दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुरैशी ने किया व आभार रुस्तम कुरैशी ने व्यक्त किया इस अवसर पर डॉक्टर शमीम अहमद. निहाल अंसारी. शकील मंसूरी. राहुल त्रिपाठी. संजीव यादव. हजरत मौलाना क्या मुद्दीन. नसीम रजा जौनपुरी. शान मोहम्मद रहीमी. सद्दाम सूफी. समीर खान. शमशाद. नसीम. आदि लोगों उपस्थित रहे

Related

JAUNPUR 4197043674703065886

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item