नोटबंदी के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सपाजनों ने किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

 जौनपुर। समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक सोमवार को नगर के अलफस्टीनगंज में स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवजीत समाजवादी व संचालन जिला महासचिव कमलेश बिन्द ने किया। 

इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुये सभी सपाजनों ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाया जाय, ताकि 2022 में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाया जाय। इसके बाद जिलाध्यक्ष शिवजीत समाजवादी के नेतृत्व में नोटबंदी के 5 वर्ष पूर्ण होने पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा आज से पांच वर्ष पहले 5 नवम्बर 2016 को नोटबन्दी किया गया था। इसी को लेकर बैठक के उपरांत सभी सपाजन नगर के सुतहट्टी चौराहे के पास स्थित एटीएम के सामने एकत्रित हो गये जहां विरोध स्वरूप लाइन में खड़े हो गये। इस दौरान केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवजीत समाजवादी ने कहा कि उस समय इतने गरीब पैसे के अभाव में अस्पतालों में दम तोड़ दिए थे। कितनी बहन-बेटियों की शादियां उनकी सारी व्यवस्था न हो पाने से कैंसिल हो गयीं या ज्यादा समय होने के नाते टूट गयीं। किसान भाई अपने खेतों में पैसे के अभाव में अच्छे बीज, खाद, जुताई, बुवाई आदि का प्रबंध नहीं कर पाये। बैठक में हिसामुद्दीन शाह, श्रवण जायसवाल, अश्वनी निषाद, संजय यादव, अनिल यादव, आशीष बारी, मयाकान्त यादव, आसिफ शाह, अमित मौर्य, अम्बिकेश यादव, अमजद, भोलेनाथ विश्वकर्मा, अमन यादव, अमजद, सतीश पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related

JAUNPUR 3538786873295087975

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item