डॉ विजय कुमार सिंह बने राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक

 जौनपुर।  टी डी पी जी कॉलेज में, सोमवार को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व समन्वयक प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह द्वारा समन्वयक का प्रभार हस्तांतरण डॉ विजय कुमार सिंह को देकर किया गया।प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान सत्र में भी राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के अधीन दूरस्थ शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों के संचालन जारी रहेगा ,ऐसे शिक्षार्थी जो कही नौकरी कर रहे हैं या किसी वजह से उनकी शिक्षा अधूरी है वे इसमे प्रवेश लेकर लाभान्वित हो सकते हैं,   

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में मुक्त विश्वविद्यालय के नए समन्वयक अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ विजय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है जो वर्तमान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी है। नए समन्वयक डॉ विजय कुमार सिंह ने महाविद्यालय प्रांगण में मुक्त विश्विद्यालय के कैम्पस के अब तक के सफल संचालन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित पाठ्यक्रमों के इतर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अंतर्गत सामान्य पाठ्यक्रमों बी0 ए0 , एम0 ए0 के अतिरिक्त विभिन्न व्यवसायिक और तकनीकी कोर्स में प्रवेश लेकर विद्यार्थियों के पास अपना शैक्षणिक भविष्य संवारने के एक उत्तम अवसर प्राप्त होगा,और समन्वयक के रूप में *शिक्षा सबके द्वार* के मूलमंत्र पर कार्य करते हुए मुक्त विश्वविद्यालय के ध्येय वाक्य *सरस्वती नः सुभगा मयस्करत* को साकार करने का प्रयत्न करूँगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक राघवेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष प्रबन्ध समिति श्रीप्रकाश सिंह,फुपुक्टा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव प्रकाश सिंह,डॉ अरुण चतुर्वेदी,डॉ शैलेन्द्र सिंह,डॉ सुदेश सिंह,डॉ प्रदीप सिंह सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 3706485280106609388

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item