ग्रामीणों ने प्रधान संग बैठक कर राशन वितरण स्थल पर जताया असंतोष

 नौपेड़वा: बक्शा विकास खण्ड के उटरुकला गांव में बुधवार को ग्राम प्रधान ज्योति यादव की मौजूदगी में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में कोटेदार द्वारा सरकारी राशन वितरण स्थल का ग्रामीणों ने विरोध जताया। प्रधान पति अरुण यादव ने बताया कि गांव की अधिकांश जनता नवीन चौहद्दी पर ही वितरण चाह रही है। इसके पूर्व उपजिलाधिकारी सदर को राशन वितरण स्थल को लेकर शिकायत की गई थी तो उन्होंने आदेशित भी किया था। कोटेदार अब पुनः पुराने स्थल पर वितरण करना चाह रहे है। ग्रामीणो की माने तो कोटेदार जिस स्थल पर वितरण करता है वह बस्ती से दूर है। गाँव की अधिकांश जनता कोटा गाँव के मध्य वितरण चाहती है। इस संबंध में कोटेदार हौसिला की माने तो बारिश के कारण तथा अंडर पास में पानी भरा होने के कारण एसडीएम ने आदेशित किया था अब बारिश खत्म हो चुकी है मैं पुरानी चौहद्दी पर वितरण करूंगा। इस दौरान अनुपम यादव, प्रदीप, सुनील यादव, जयशंकर यादव, पप्पू पाल आदि मौजूद रहे।

Related

news 3835320706836123596

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item