अधिशासी अधिकारी समेत पांच पर वाद दर्ज , धोखाधड़ी व जालसाजी का आरोप

जौनपुर। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (द्वितीय) ने मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में वादी आशुतोष त्रिपाठी निवासी नीभापुर के प्रार्थना पत्र पर अधिशासी अधिकारी समेत पांच पर वाद दर्ज कर थाने से रिपोर्ट तलब किया है। 

 आशुतोष ने अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पिता ब्रह्मदेव त्रिपाठी ने तीन जुलाई 1979 को एक घर का पूरा मूल्य देकर बैनामा कराया था। 22 जनवरी 2021 को जब वादी अपने भाई के साथ मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका गया तो यह देखकर हैरान हो गया कि आवास पर उसके पिता के अलावा पट्टीदारों का नाम भी रजिस्टर में दर्ज है। आरोपितों ने अधिशासी अधिकारी व अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी व कूटरचना कर अपना नाम भी मकान पर दर्ज करा लिया था। थाने में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Related

JAUNPUR 3119218574840330559

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item