योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें कार्यकर्ता

 जौनपुर। प्रदेश की योगी सरकार के कुशल नेतृत्व में शोषितों, वंचितों, बेरोजगारों एवं कृषकों के आर्थिक उत्थान हेतु तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। इसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें, ताकि आम जनमानस उन योजनाओं का लाभ ले सके। उपरोक्त बातें भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भाजपा नगर दक्षिणी के शक्ति केन्द्र मियांपुर में लाभार्थी जनसम्पर्क अभियान के दौरान उपस्थित लोगों के बीच कही। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, शिक्षा आदि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये केंद्र व प्रदेश की सरकारें अपना शत-प्रतिशत दे रही हैं। 

नगर उपाध्यक्ष डा. कमलेश निषाद एवं राजेश कनौजिया ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का एकमात्र उद्देश्य केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर लोगों को भाजपा की नीति-रीति और सिद्धांतों से अवगत कराना है। महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं के कल्याण हेतु बहुत कार्य किये हैं।

 पिछड़ा वर्ग के नगर अध्यक्ष शिव कमल मौर्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़ों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कार्य किया है। इस अवसर पर डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह, विपिन द्विवेदी, अभिषेक श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, दीपक मिश्रा, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष धीरज सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, रोली सिंह, शोभा निषाद, दुर्गावती, प्रदीप तिवारी, अनूप सोनी, तेज बहादुर सेठ, शुभम निषाद, अश्वनी निषाद, जगदीश मौर्य, सुधांशु विश्वकर्मा, डा. घनश्याम चौहान, प्रमोद सिंह, विनोद गिरी, योगेन्द्र कृष्ण वर्मा, अनिल गिरी, उपदेश चौहान, गुप्तेश्वर, सत्य नारायण निषाद, शरद टण्डन, आलोक वैश्य, राहुल निषाद, शिवांश त्रिपाठी, अरूण केसरी, सीता देवी, जितेन्द्र बिन्द, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related

news 4926681936952513

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item