चेकिंग में सात लोगो के पास से मिले 16 लाख रूपये

जौनपुर।  विधानसभा चुनाव में धनबल का दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस व उड़न दस्तों का साझा अभियान और तेज हो गया है। जिले भर में चेकिग के दौरान सात व्यक्तियों के पास से 16,16,634 रुपये बरामद हुए हैं। रुपये जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। 

 मछलीशहर में गुरुवार को चुंगी चौराहा पर चेकिग में पवन कुमार पांडेय निवासी नवधन सुधवाई थाना ऊंज जिला संत रविदास नगर (भदोही) के पास से बैग में 5,15,000 रुपये मिले। पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। लाइन बाजार थाना सिविल लाइन तिराहे पर दीपक कुमार मौर्या निवासी खजुरहवां कोतवाली मड़ियाहूं के पास से दो बंडलों में 2,31,684 रुपये बरामद हुए।
 मुंगराबादशाहपुर में चेकिग के दौरान दया शंकर जैसवार निवासी सराय पंवारा के चार पहिया वाहन से 3,40,000 रुपये मिले। शहर में चहारसू चौराहा पर चेकिग में उग्रसेन यादव निवासी कलीचाबाद थाना लाइन बाजार के के बैग से 1,35,950 रुपये मिले। केराकत में सरायबीरू चौराहे पर राजेश कुमार साहू निवासी नरहन (केराकत) के पास से एक लाख व नीरज यादव निवासी गंगौली थाना केराकत के पास से एक लाख दो हजार रुपये मिले। 
 बक्शा में विधानसभा क्षेत्र मल्हनी सेक्टर मजिस्ट्रेट नरेश कुमार, एके यादव, थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह की टीम ने विशाल निवासी धनियामऊ के पिकअप वाहन की सीट के नीचे से 1,92,000 रुपये बरामद किए। इस कार्रवाई से आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने की दशा में 50 हजार रुपये से अधिक नकदी लेकर चलने वालों में खलबली मच गई है।

Related

JAUNPUR 8559429577227881578

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item