300 का आंकड़ा पार कर रही है सपा:इमरान मसूद

 जौनपुर। पश्चिमी यूपी के कद्दावर एवं समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद अपने तीन दिवसयी पूर्वांचल के दौरे पर शनिवार को जिले में मौजूद थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक चार चरणों में हुए मतदान के बाद समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है और 10 मार्च को जब परिणाम आयेंगें तो 300 के आंकड़े को पार करते हुए पार्टी नजर आयेगी। उन्होंने कहा कि इस बार मतदाता भाजपा सरकार को पूरी तरीके से उखाड़ फंेकने का मन बना चुकी है जिसका परिणाम अब सामने आने लगा है। पश्चिमी यूपी के पहले चरण में हुए मतदान में तो भाजपा ऑक्सीजन पर दिखाई पड़ी है तो मध्य में भी उसका कोई खासा प्रभाव नहीं दिखा अब पूर्वांचल की बारी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमले करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं तो दूसरी तरफ उनका झूठ सामने दिखाई पड़ता है। खासतौर पर जौनपुर में जब मैं मेडिकल कॉलेज के सामने से गुजरा तो देखा कि इसका उद्घाटन खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल अपने हाथों से किया था जबकि यहां अब तक न तो डॉक्टरों की तैनाती हो सकी और न ही कोई मरीज देखने को मिला। ऐसे में यहां की जनता को बेवकूफ बनाना समझ से परे है। भाजपा के नेताओं की निराषा व हताशा उनकी भाषणों से झलक रही है चाहे पीएम मोदी का भाषण हो या गृह मंत्री अमित शाह का भाषण हो या फिर सीएम योगी का। सभी ने पद की गरिमाओं को ठेस पहुंचाया है। जबकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा बेरोजगारों क ो रोजगार देने की बात करते हैं तो वहीं महिलाओं की सुरक्षा का वादा करते हुए कई योजनाओं को उन्हांेने लागे किया था। सीएम योगी केवल बुलडोजर चलाकर लोगों को धमकाने व डराने का काम कर रहे हैं। जबकि अपराधी खुलेआम घूमते हुए नजर आते हैं और उनका अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं रहा। इमरान मसूद ने कहा कि बसपा पूरी तरह बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है जिस तरह से आज बसपा का जनाधार खत्म होता हुआ नजर आ रहा है उसमें कहीं न कहीं भाजपा के पर्दे के पीछे राजनीति जनता के सामने आ चुकी है। इमरान मसूद ने जिले की शाहगंज, सदर, बदलापुर, मल्हनी, जफराबाद, आजमगढ़ की कई सीटों का दौरा कर लोगों से मुलाकात कर पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।

Related

जौनपुर 2131729478774496202

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item