रामपुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के पास से 3.50 लाख रुपये किया बरामद

 जौनपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की चौकसी बढ़ गई है। मंगलवार की भोर में रामपुर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के पास से 3.50 लाख रुपये बरामद किया। संतोषजनक जवाब न दे पाने के कारण रुपये जब्त कर छानबीन कर रही है।    

 रामपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह हमराहियों के साथ कस्बा में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान नशे की हालत में मिले तीन व्यक्तियों को रोका। उनमें से एक के पास तलाशी में 3.50 लाख रुपये मिले। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम हबीब निवासी मालीपुर बाजार जिला आंबेडकर नगर बताया। रुपये के बारे में पूछने पर कभी घर व जमीन की बिक्री से मिलना तो कभी कुछ बताता रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त व्यक्ति की क्षेत्र के धनुहां गांव में रिश्तेदारी है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर बरामद रुपये जब्त कर लिए गए। इसे जिला कोषागार के डबल लाक में जमा करने के लिए लिखापढ़ी की जा रही है। हबीब से नकदी के संबंध में वैध कागजात लाने को कहा गया है।

Related

JAUNPUR 4645870377182854308

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item