सिरफिरे युवक ने डेढ़ घंटे पुलिस को किया हलाकान , लोगो की अटकी रही जान

जौनपुर।  नगर पंचायत जफराबाद के नासहीं मोहल्ले में मंगलवार को सिरफिरे युवक की हरकतों से डेढ़ घंटे पुलिस तो हलाकान हुई ही लोगों की जान हलक में अटकी रही। उसने पहले अपने घर में लाखों रुपये मूल्य के सामान तोड़फोड़ डाले। फिर आत्महत्या के इरादे से छत से बिजली के खंभे पर कूद गया। लोगों ने बिजली कटवा दी तो वह तार पकड़ कर लटक गया। करीब आधे घंटे बाद नीचे बिछाए गए जाल पर कूदने से उसकी जान बच जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। 

 जफराबाद कस्बा पुलिस चौकी के सामने रहने वाला 39 वर्षीय शहाबुद्दीन ने नशे की हालत में दोपहर करीब 1:30 बजे अपने घर में हंगामा शुरू कर दिया। सीमेंट के करीब दर्जन करकट को ईंट-पत्थर से तोड़ डाला। गृहस्थी के लाखों रुपये मूल्य के सामान नष्ट कर दिए। घबरा उठे घर अन्य सदस्य निकलकर पुलिस चौकी पर पहुंच गए। पुलिसकर्मी पहुंचे तो वह छत से उन पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा। पुलिस कर्मी जान बचाकर भागे। तब पुलिसकर्मी हेलमेट व सुरक्षा कवच पहनकर पहुंचे और छत पर चढ़कर पकड़ने की कोशिश की तो सड़क पर सामने लगे बिजली के खंबे पर कूद गया। आसपास के लोगों ने सूचना देकर सप्लाई कटवाई। वह तार पकड़कर लटक गया। नगर पंचायत कर्मी उसे उतारने के लिए क्रेन लेकर आए। वह उतर नहीं रहा था। नीचे पुलिसकर्मी गद्दा व जाल बिछाकर खड़े रहे। करीब आधा घंटा बाद तार छोड़ने पर वह नीचे जाल पर गिरा। जिससे जान बच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। स्वजन ने बताया कि शहाबुद्दीन की शादी वर्षों पूर्व हुई थी। पत्नी के छोड़कर चली जाने के बाद से वह अवसाद ग्रस्त चल रहा है।

Related

JAUNPUR 5108444268844869369

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item