मैत्री मैच खेलकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जौनपुर। आगामी 7 मार्च को होने वाले मतदान के मद्देनजर जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने अध्यक्ष अभिताश गुप्ता व जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैयद मो. मुस्तफा के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में जेसीआई क्लासिक व मराठा वारियर्स के बीच मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन किया। 

आयोजन में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर आईएएस हिमांशु नागपाल एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मो. मुस्तफा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। डा. गोरखनाथ पटेल ने खिलाड़ियों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। साथही बताया कि यदि मतदान प्रतिशत बढ़ता है तो सत्ता पर लोकहित में जुड़े कार्यों को करने का दबाव भी बढ़ता है। मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मुख्य अतिथि श्री नागपाल ने खिलाड़ियों सहित उपस्थित जनसमूह को मतदान करने हेतु शपथ दिलायी। साथ ही कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान का होता है। यदि हमें अपना उज्ज्वल भविष्य चुनना है तो हमें सत्ता में सही व्यक्ति व पार्टी को अपने मताधिकार का प्रयोग करके लाना चाहिए। मैच में जेसीआई क्लासिक ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 174 रन का विशाल स्कोर किया व मराठा वारियर्स को धारदार गेंदबाजी करते हुए 130 के स्कोर पर आल आउट कर विजय हासिल की। मैन आफ द मैच का पुरस्कार धीरेंद्र को मिला जिन्होंने मैच में सर्वाधिक 4 विकेट लेने पर उपजिलाधिकारी ने दिया। अन्त में जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मो. मुस्तफा ने कार्यक्रम संयोजक श्रवण श्रीवास्तव समेत उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर राजेश अग्रहरि, अजय गुप्ता, राजेश किशोर, अमित पांडेय राजीव साहू, संजीव साहू, श्यामजी सेठ, योगेश साहू समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 1673381988654849581

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item