बाबा हरदेव की स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर, स्वच्छता एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

 जौनपुर। सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में सम्पूर्ण भारतवर्ष में लगभग 100 निरंकारी सत्संग भवनों में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, स्वच्छता एवं पौधरोपण कार्यक्रम के बाबत जौनपुर शाखा द्वारा उक्त आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुये स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि संत निरंकारी सत्संग भवन सहित जिले के सभी भवनों पर सतगुरु माता के आदेशानुसार सफाई का कार्य किया गया। श्री जायसवाल ने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के सानिध्य में संत निरंकारी मिशन ने आध्यात्मिकता द्वारा विश्व को प्रेम, दया, करुणा, एकत्व जैसे भावों से जोड़कर, दीवार रहित संसार की परिकल्पना को साकार किया। उन्होंने भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ मानवता एवं प्रकृति की सेवा करते हुए अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। वर्तमान में इसी श्रृंखला को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।

Related

news 2981251621141315823

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item