मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस ने छात्रों एवं स्वयंसेवकों को किया जागरूक

 जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 7मार्च को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस ने विभिन्न महाविद्यालयों में स्वयंसेवकों/छात्रों को जागरूक किया। 

 स्वयंसेवक सुमित सिंह ,अनुराग यादव तथा चालक रमाकांत के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस आज सुधाकर महिला महाविद्यालय पिलखिनी,पहुंची जहां प्राचार्य डॉ रूबी राय एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सदानंद सिंह ने लोगों का स्वागत किया और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का संकल्प दिलाया।श्रीचंद जी महाविद्यालय, पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर में प्राचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णानंद सिंह ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का स्वागत किया और छात्रों/छात्रओं/स्वयंसेवकों के साथ रैली निकाली। तत्पश्चात यह एक्सप्रेस गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरदह, आजमगढ़ पहुंची जिसका स्वागत प्राचार्य प्रो.विजय कुमार राय, पूर्व प्राचार्य डॉ कृष्णा सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार पांडेय,अमेश पाठक, एस.सी. उपाध्याय,धीरेंद्र सिंह आदि प्राध्यापक,कर्मचारी सहित अविनाश, सचिन, रिया, नितिका, सनोली आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related

news 3808158224783965139

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item