महिला समेत तीन अपहरण के आरोपी गिरफ्तार

http://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_103.html
जौनपुर। अपहरण और पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे के तीन अभियुक्तों को केराकत पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में एक महिला भी है।
कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि पिछले साल अपहरण और पाक्सो एक्ट में दर्ज हुए मुकदमे में सरायबीरू गांव की सुमित्रा देवी, बंशराज व गुलजारी की तलाश थी। मंगलवार को केराकत कस्बे के सरायबीरू चौराहे से तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में एसआई हैदर अली, कांस्टेबल रंजीत यादव, मनोज यादव, पुष्पेन्द्र वर्मा महिला कांस्टेबल ममता और रौशनी वर्मा ने सरहानीय भूमिका निभाई।