कार और खच्चर में सीधी टक्कर , खच्चर की मौत , खच्चर स्वामी गंभीर
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_425.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान नगर के पास खच्चर और कार में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें खच्चर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खच्चर स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया ।
वाराणसी जिले निवासी शेख फारूखी केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक ईट भट्ठे पर काम करता है। मंगलवार दोपहर को वह अपने खच्चरों को लेकर ईट भट्ठे की ओर जा रहा था कि सामने से एक कार से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक खच्चर मौके पर ही मौत हो गयी। धक्का लगने से फारूखी भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कार चालक कार लेकर भाग गया।