पीयू के शिक्षकों में ऊर्जा की कमी नहीं : कुलपति

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हेतु शासन से अनुदान स्वीकृत हुआ। कुलपति सभागार में गुरुवार को अनुदान पाने वाले छह शिक्षकों और रिसर्च डेवलपमेंट ग्रांट पाने वाले शिक्षकों को भी कुलपति ने सम्मानित किया। इस अवसर पर गेट और जैम परीक्षा पास करने छह विद्यार्थी सम्मानित हुए। 

 इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक ऊर्जावान है, इसी का नतीजा है कि प्रदेश स्तर पर विश्वविद्यालयों में जो भी सुविधाएं मिल रही हैं उसे लेने में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक अव्वल हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि शिक्षक सम्मानित पद होता है लेकिन इस सम्मान का मतलब उसके मनोबल को बढ़ाना है साथ में ही वे शिक्षक जो इस दिशा में प्रयास नहीं कर रहे हैं उनके लिए प्रेरणा का काम करता है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रो. वंदना राय, प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के निदेशक प्रो. देवराज सिंह, प्रबंध संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर तथा प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान स्थित वैकल्पिक ऊर्जा शोध केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ धीरेंद्र कुमार चौधरी है। इसके पूर्व 2020-21 का सम्मान पाने वाले डॉ. मनोज मिश्र और डॉ. आशुतोष सिंह को भी सम्मानित किया गया। रिसर्च डेवलपमेंट ग्रांट के लिए प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. वंदना राय, डॉ.अमरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रतिभा और संभावनाओं की कमी नहीं है। हमें रोल मॉडल बनने की जरूरत है ताकि अन्य विश्वविद्यालय हमसे प्रेरणा लें। समारोह का संचालन प्रो. मानस पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर प्रो.बी.बी.तिवारी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, बबिता सिंह, डॉ.संदीप कुमार सिंह, डॉ.संतोष कुमार, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ.रसिकेश, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, एनएनएस समन्वयक डॉ. राकेश यादव, डॉ. मुराद अली, डॉ.नुपूर तिवारी, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ.धर्मेंद्र सिंह, डा. द्विवेन्दु मिश्र, डॉ. मनोज कुमार पांडेय, डॉ सुनील कुमार, डॉ. नीतेश जायसवाल, डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. मंगला प्रसाद यादव, अन्नू त्यागी, डॉ. सौरभ सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Related

news 6005840640823699267

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item