46 प्रधानों ने किया 5-5 कुंटल भूसा दान

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 46 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा गो-आश्रय स्थल हेतु 5-5 कुंटल भूसा दान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपील की कि अन्य ग्राम प्रधान एवं दानदाता अधिक से अधिक भूसा दान करें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में चारागाह की जमीनों पर हराचारा उगाया जाए, जिससे गो-आश्रय स्थल में संचित गौशाला को पौष्टिक चारा के रूप में मिल सके। जिलाधिकारी ने पशुपालकों को अवगत कराया है कि अपने पशुओं को छुट्टा न छोड़े, यदि पशुपालक द्वारा ऐसा किया जाता है तो पशुओ मालिक का चिन्हिकरण कराकर संबंधित से रु० 1000 जुर्माना की धनराशि वसूल की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गांव में मुनादी करायी जाये और जानबुझकर पशु छोड़ने वालों के विरुद्ध ग्राम पंचायत के द्वारा कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8153122983475728908

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item