खनन विभाग और एआरटीओ टीम ने छापेमारी करके 60 ट्रको को किया सीज़

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर ओवरलोड व अवैध वाहनों के खिलाफ शुक्रवार की सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में टीम ने बालू मंडी चांदपुर में छापा मारा। टीम को आता देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान बालू लदे 27 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया। वही एआरटीओ विभाग ने कार्यवाई करते हुए 33  ओवर लोडेड ट्रक को सीज़ किया है। पकड़े गए वाहनों से लगभग आठ लाख राजस्व की वसूली की जाएगी। 

 बिना परमिट से ओवरलोड बालू व गिट्टी लादकर ट्रकों का संचालन लंबे समय से किया जा रहा है। इससे जहां हर माह लाखों रुपये राजस्व को क्षति पहुंच रही है वहीं सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जिलाधिकारी ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। इसी क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खनन अधिकारी विनीत सिंह व एआरटीओ एसपी सिंह के साथ बालू मंडी में आकस्मिक छापा मारा। जांच में 27 वाहन क्षमता से अधिक बालू लदे मिले। चालकों के फरार होने के कारण यह बता नहीं चल पाया कि कितने बालू की परमिट जारी हुई थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी वाहनों को सीज कर निगरानी के लिए पुलिस को तैनात कर दिया है। छापेमारी की सूचना पर कई चालक बीच रास्ते से ही वाहन लेकर दूसरे मार्ग पर भाग खड़े हुए। उधर परिवहन विभाग ने भी 33  ऐसे तर्कों को सीज़ किया है। इस कार्रवाई से ओवरलोड व अवैध कारोबार करने वालों में खलबली मची हुई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

Related

news 8583231459808187980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item