दिव्यांगों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता : B S A

जौनपुर।  ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली एवं नामांकन मेला का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल , खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज रामकृपाल द्विवेदी और खण्ड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज  नीरज श्रीवास्तव के गरिमामय उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय मुफ्तीगंज में हुआ।

 शत प्रतिशत नामांकन,बालिकाओ और दिव्यांगों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि BSA  ने कही। स्कूल चलो अभियान रैली विद्यालय से होते हुये मुफ्तीगंज बाजार तक निकली गईं। रैली में घोड़े और गुब्बारों से सजा डीजे आकर्षण का केंद्र रहा ।रैली में बच्चे स्कूल चलो अभियान से संम्बन्धित स्लोगन की तख्तियां लेकर बड़े उत्साह से नारे लगाते हुये रैली में प्रतिभाग किया ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मुफ्तीगंज बाज़ार में तथा भोगीपट्टी गाँव मे नामांकन मेले का आयोजन किया गया। नामांकन मेले में स्वंय BSA सर द्वारा दोनो जगह पर 40 बच्चों का नामांकन किया गया ।प्राथमिक विद्यालय भोगीपट्टी में स्मार्ट क्लॉस एव लाइब्रेरी का उद्धघाटन भी आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कर कमलों द्वाराकिया गया।इस अवसर पर सतीश पाठक,रामकृपाल यादव,रामदुलार यादव,सिद्धार्थ सिंह,रामसिंह राव,शशि राय, विकास सिंह,रवि प्रताप राहुल,अखिलेश यादव, आशीष सिंह,हरिओम सहाय, ममता गुप्ता, शिल्पी पाठक,प्रियंका सिंह,निशा सिंह, अजय राय, विपिन राय ,कामाख्या राय, मनोज सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

news 1188595286000545966

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item