लिखित आश्वासन के बाद शिक्षक माने, मूल्यांकन का बहिष्कार स्थगित

 जौनपुर। मूल्यांकन के पारिश्रमिक को लेकर मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार को माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) ने स्थगित कर दिया है। यह निर्णय जिला विद्यालय निरीक्षक के छात्रहित में किए गए अनुरोध और जल्द भुगतान के आश्वासन के बाद लिया गया। लिखित आश्वासन के बाद शिक्षक माने 

 संघ ने नवीन पेंशन योजना के तहत शिक्षकों एवं कर्मचारियों से कटौती की गई धनराशि व सरकारी अंशदान तत्काल शिक्षकों के खाते में अंतरित कराने की मांग की थी।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि उक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाए। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बुधवार को संघ को पत्र देकर अवगत कराया कि एनपीएस कटौती का अंश प्रान खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है। मूल्यांकन के पारिश्रमिक के लिए वित्त नियंत्रक, बोर्ड सचिव को पत्र लिखा गया है। उन्होंने छात्रहित में मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय वापस लेने की मांग की।

Related

news 3965546170284419434

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item