जानिए क्यों नाराज छात्रों ने किया कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन

 जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को स्कालरशिप न मिलने से नाराज होकर कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। वित्त अधिकारी समेत कई जिम्मेदार छात्रों को समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन छात्र कुलपति को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। अंत में समाज कल्याण विभाग के कर्मियों के आश्वासन पर तीन घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। 

विश्वविद्यालय के इंजीनियरिग संकाय, फार्मेसी संस्थान, प्रबंध अध्ययन संकाय, विज्ञान संकाय, कला संकाय, रज्जू भैया शोध संस्थान में 3500 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। बुधवार को करीब 11 बजे सैकड़ों की संख्या छात्र-छात्राएं स्कालरशिप न मिलने से नाराज होकर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या के कार्यालय पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। कुलपति अपने कार्यालय में नहीं थीं। छात्रों का आरोप रहा कि अन्य विश्वविद्यालय में 95 फ़ीसद छात्रों की स्कालरशिप आ चुकी है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विभागीय लापरवाही के चलते महज 20 फ़ीसद छात्रों की ही स्कालरशिप आई है। अन्य छात्रों के स्कालरशिप स्टेटस जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के चलते गड़बड़ दिख रहे हैं। इस वजह से उनकी स्कालरशिप फंसने की पूरी संभावना है। छात्रों को समझाने के लिए वित्त अधिकारी संजय राय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी, प्राक्टर डाक्टर संतोष कुमार समेत अन्य ने छात्रों को आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर हटाने का प्रयास किया। बावजूद इसके छात्रों ने उनकी एक नहीं सुनी। वह कुलपति व कुलसचिव को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे बाद समाज कल्याण विभाग से कुछ कर्मी विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे और छात्रों को तकनीकी दिक्कतें दूर कर स्कालरशिप मंगवाने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद छात्र प्रदर्शन खत्म कर वापस लौट गए। इस दौरान छात्रों का उग्र प्रदर्शन देख काफी संख्या में पुलिस व विश्वविद्यालय परिसर के सुरक्षा गार्ड मौजूद थे।

Related

news 4720482356413246998

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item