वृहद अप्रेन्टिसशिप मेले का विधायक रमेश मिश्रा ने किया उद्घाटन

जौनपुर। राजकीय आई0टी0आई0, जिला सेवायोजन एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में 21 अप्रैल 2022 को वृहद अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 सिद्दीकपुर जौनपुर के कैम्पस में किया गया। जनपद की नामी गिरामी कम्पनियों ने जैसे- हांकिन्स कुकर, वरूण वेवरेज, विद्युत विभाग, कैस कार्पेट, हैसनवर्ग एपेरेल्स, रामा पालीमर्स, यू0ए0एल,एच0 आई0 एल, वेंकटेश्वर आटोमोबाईल, कीर्तिकुन्ज, गनेश लक्ष्मी सीमेन्ट, पशुपति प्लाईवुड इत्यादि कम्पनियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।विभिन्न ट्रेडों के पास आउट लगभग 1000 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कम्पनियों के द्वारा साक्षात्कार के पश्चात 154 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। 

 अप्रेन्टिसशिप मेले का उद्घाटन विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  विधायक द्वारा बच्चों को रोजगार परक शिक्षा और मेहनत करके आगे बढ़ने के लिये उत्साहित किया गया तथा सरकार द्वारा युवाओं को आगे बढ़ने व रोजगार के लिये विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिये सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर जनपद से बाहर जाने के बदले अपने जनपद में ही रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते है। 

 मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा समस्त स्टालों का भ्रमण कर उन्होंने दिशा निर्देश दिया। राजकीय आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह एवं जिला उद्योग केन्द्र अधिकारी हर्ष प्रताप सिंह जी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गयी। मेले को सफल बनाने में संस्थान के अतुल श्रीवास्तव, विश्राम प्रसाद, सभाजीत यादव, अशीष सिंह, राकेश पाल, हेमराज गौतम, शशिकान्त, शशिकान्त सिंहानी, अखिलेश सिंह, अनिल कुमार, सुनील कुमार, रोहित सिंह, सुरेन्द्र प्रताप, अमित गौतम, अमित श्रीवास्तव, अजय यादव इत्यादि ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Related

जौनपुर 4900247004054223013

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item