अज्ञात बदमाशों ने ई रिक्शा चालक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट


 जौनपुर। केराकत -जौनपुर मुख्य मार्ग शनिवार की रात साढ़े नौ बजे अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी और डंडे से ई रिक्शा चालक की सिर कूंचकर मौत के घाट उतार दी। खून से लथपथ शव को सड़क किनारे देख राहगीरों ने शोर मचाया तो लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर निवासी गणेश 27 पुत्र स्वर्गीय गिरजा शंकर जिला मुख्यालय पर ई रिक्शा चलाता था। रोजाना की तरह शनिवार को भी दिनभर ई रिक्शा चलाने के बाद ई-रिक्शा को संबंधित ठेकेदार के यहां जमा कर अपनी बाइक से वापस घर आ रहा था। केराकत जौनपुर मार्ग पर किरतापुर से 500 मीटर पहले ही खून से लथपथ शव राहगीरों ने देखा तो शोर मचाया। आसपास के लोग जुटे तो मृतक की पहचान गणेश के रूप में की। साथ ही घटना की जानकारी जफराबाद थाने पर दिए। मौके पर थानाध्यक्ष योगेंद्र पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए। थानाध्यक्ष के मुताबिक मौके पर कुल्हाड़ी, मृतक की मोबाइल, बाइक और दो डंडे बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि बदमाशों ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर गणेश की हत्या कर दी थी। वही ग्राम प्रधान विनोद कुमार बताया कि गणेश की एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन छह माह बाद ही किसी कारण से शादी टूट गई थी और मामला कोर्ट में लंबित। इस संबंध में थानाध्यक्ष का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वारदात को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। पीडि़ता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related

BURNING NEWS 4394518011939149198

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item