ट्रक ने दो सगे भाइयो को रौदा , छोटे भाई की मौत

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के उसरहटा गांव निवासी 19 वर्षीय सलमान व 22 वर्षीय गुफरान पुत्रगण तेजू अपने बाइक से सोमवार की रात आयरमानिस ढ़ाबे पर जा रहें थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान छोटे भाई सलमान की मौत हो गई। वहीं गुफरान जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है । वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं चालक ट्रक समेत फरार हो गया।