साइबर सेप्टी एवर्नेस प्रोग्राम के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम बासबारी में शनिवार को साइबर सेप्टी एवर्नेस प्रोग्राम के तहत कोतवाली पुलिस के साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल दुर्गेश मिश्रा और कांस्टेबल शशिकांत वर्मा ने साइबर अपराध से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने आधुनिक परिवेश में कंप्यूटर इंटरनेट, मोबाइल समेत तमाम इलेक्ट्रानिक वस्तुओं से लोगों के निजी जीवन में होने वाले बदलाव और साइबर अपराधियों से बचाने के लिए बिंदुवार तमाम जानकारी उपलब्ध करायी। फोन काल बैंकिंग फ्राड, यूपीआई फ्राड, बायोमेट्रिक फ्राड, सिमस्वैप फ्राड से बचने के लिए तकनीकी से जुड़ने की सम्बन्धी बातों पर विस्तार से चर्चा भी किया गया। उन्होंने बताया कि हनी ट्रैप या साइबर धमकी मिलने पर जल्द से जल्द पुलिस से संपर्क कर बचा जा सकता है। वही 1930 पर काल करके अपनी समस्या पुलिस बता सकते हैं। साइबर जागरूकता कार्यक्रम इंटरनेट पर प्रसारित होने वाले फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्यूटर और यूट्यूब के भ्रामक विज्ञापनों के झांसे में न आने की भी सलाह दिया गया। इस अवसर पर कंप्यूटर शिक्षक राजकमल, सतेन्द्र सिंह, प्रधानाध्यापक विरेंद्र प्रताप यादव, सुनील सोनकर समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6584008246103007571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item