भाविप के नशा मुक्ति अभियान के लिये किये जाने वाले कार्य सराहनीयः ईओ

जौनपुर। भारत विकास परिषद जनपद शाखा द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह 25 से 31 मई तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौथे दिन नगर पालिका के जलकल कार्यालय में अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव द्वारा कर्मचारियों सहित उपस्थित जनसमुदाय को तम्बाकू, गुटखा, दोहरा एवं धूम्रपान न करने की शपथ दिलायी।

 इस दौरान उपस्थित अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा ने कहा कि परिषद द्वारा इस तरह सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिये किया जा रहा कार्य सराहनीय है। शपथ लेने के बाद आप सभी अपने परिचित को भी तम्बाकू सेवन से रोकने का प्रयास करें। 
इसी क्रम में डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने पोस्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया कि तम्बाकू, दोहरा आदि में पड़े केमिकल से मुख का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख समग्र ग्राम विकास अतुल जायसवाल ने कहा कि धूम्रपान, गुटका, शराब आदि के सेवन से तमाम तरह की बीमारी एवं धन हानि होती है। इसे त्याग करने से आपकी सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति होगी। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता, भृगुनाथ पाठक, अवधेश गिरी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष शरद शाहू, शिव कुमार गुप्ता, सुजीत गुप्ता, डा. आशुतोष सिंह, संतोष अग्रहरि, अजय श्रीवास्तव, जगदीश मौर्या, डा. रामसूरत मौर्या, राजदेव यादव, सुशील गौतम, प्रदीप यादव, विकास टण्डन, विनय मौर्या, लालू प्रसाद, असलम शेर खां, उषा देवी, विजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप जायसवाल ने किया।

Related

news 3728623392411665410

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item