जौनपुर में जिलाधिकारी ने योगाभ्यास का किया शुभारम्भ

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के क्रम में अमृत सप्ताह के अन्तर्गत योगाभ्यास के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का शुभारंभ पुलिस लाइन के मैदान में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् उन्होंने बताया कि पूरे जनपद को योग से आच्छादित करनें की योजना के तहत आज इस प्रोटोकाल का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें हर व्यक्ति तक योगाभ्यास को पहुंचाकर उससे होनें वाले मनोदैहिक लाभों को बताया जायेगा। योगाभ्यास के प्रोटोकाल का अभ्यास कराते हुए पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि योग हमारी प्राचीनतम सांस्कृतिक विरासत है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तानांतरित करने में हम सभी को महति भूमिकाएं होनी चाहिए। श्री हरीमूर्ति ने प्रोटोकाल के तहत सर्वाइकल, स्पोंडलाइटिस, कमर और रीढ़ से सम्बंधित सभी सरल व्यायामों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, आरआई अनुपम सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दूबे, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डा. कमल नयन, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशि भूषण, डा. ध्रुवराज, विकास योगी, ज्ञान प्रकाश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 6862813777132681980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item