13 अगस्त को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत,राजस्व अधिकारियो के साथ हुई बैठक

 जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त 2022 दिन शनिवार को राजस्व के अधिकाधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु 13 जुलाई 2022 को तहसीलदारगण एवं पैरालीगल वालेंटियर्स (पी0एल0वी0) की बैठक सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर विवेक विक्रम की अध्यक्षता में सम्पन्न की गयी। 

 बैठक में तहसीलदार सदर, बदलापुर, केराकत, मछलीशहर, मड़ियाहूॅं, नायब तहसीलदार मड़ियाहूॅं, व समस्त पी0एल0वी0 गण उपस्थित रहे। सचिव विवेक विक्रम द्वारा बैठक में उपस्थित तहसीलदारगणों से निस्तारण योग्य मामलों को चिन्हित कर उसमें पक्षकारों पर नोटिस तामीला प्रभावी ढ़ग से कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त तहसीलदारगण द्वारा बताया गया कि लोक अदालत में राजस्व के अधिकतम वादों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु वादकारियों को नोटिस प्रेषित की जा रही है, उनके द्वारा लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया। 

 इसके अतिरिक्त समस्त पी0एल0वी0 गण को निर्देशित किया गया कि आगामी 13 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।

Related

news 7028731431676530487

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item