68 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

जौनपुर । बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण सफल कराए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापको, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षको के साथ बैठक कर निर्देश दिए। 

 जिलाधिकारी ने बताया कि 06 जुलाई को दो पालियों में (प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 5ः बजे तक) आयोजित होने वाली बीएड० पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा को शुचितापूर्ण निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में 68 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है जिनमें कुल 29 हजार 119 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के भीतर मोबाईल एवं किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने की अनुमति नही है, इसका सख्ती से पालन कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने में सभी केंद्र व्यवस्थापक सहयोग करे, यदि कही भी नकल कि शिकायत आयी तो सम्बन्धित को जेल भेजने की कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा के दिन सभी मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहेंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने बताया कि जनपद में बीएड प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 68 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 136 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। जो परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे और परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार ने कहा कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है, केंद्रों पर महिला पुलिस के द्वारा जांच की जाएगी तथा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एसटीएफ भी सक्रिय रहेगी। बरेली विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि प्रो0 प्रेमपाल सिंह, विष्णु गुप्ता, राकेश मौर्या, पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के रजिस्टार डा0 रमेशमणि त्रिपाठी, सहायक रजिस्टार बबिता सिंह, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी ललित मिश्रा, रमेश यादव, अखिलेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। फोटो 05जेएनपी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान मौजूद लोग।

Related

JAUNPUR 5859814747683922465

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item