झमाझम बारिश से चोक हो गयी नालिया, सरकारी दफ्तरो में घुसा पानी

जौनपुर। आज शाम हुई झमाझम बारिश से जहां किसानो चेहरे खिल उठे है वातावरण सुहाना हो गया वही निचले हिस्से में रहने वालों के सामने मुश्किले बढ़ गयी है। आज जनता के घरो में पानी भर गया है, सरकारी कार्यालयों भी पानी से लबालब हो गया है। सबसे अधिक हालत खराब दिखा डाक बंगला से कलेक्टेªट आफिस का इस वीआईपी रोड पर घुटने भर से अधिक पानी भर गया जिसके कारण इस रास्ते पर सफर करने वालों का वाहन फंस गये। आबकारी विभाग भी पानी पानी हो गया। 

सावन के दूसरे सोमवार की शाम भगवान इन्द्रदेव प्रसन्न हो गये । शाम करीब चार बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गयी। लगभग दो घंटे की बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दिया। शहर का मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक की नालियां चोक कर गयी। जिसका कारण बारिश का जनता के घरो में घुस गया।  कलेक्टेªट के आसपास का इलाका भी इससे अछुता नही रहा। लाइनबाजार से कलेक्टेªट जाने वाले सड़क पर पानी भर गया। आबकारी विभाग के भीतर तालाब जैसा नजारा दिखाई देने लगा उधर कालीकुत्ती समेत कई मोहल्ला पानी की झील में नजर आया। 


Related

जौनपुर 2883775842554253440

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item