राजस्व तथा पुलिस ने चकरोड की जमीन का कराया पैमाइश

 

जफराबाद।जलालपुर के  कोतवालपुर गांव की एक विवादित चकरोड की  पैमाइश पुलिस तथा राजस्व टीम द्वारा कराया गया।का कार्य  रविवार को हो गया।

ज्ञात हो उक्त गांव की दलित बस्ती में जाने के लिए ग्राम प्रधान जटाशंकर यादव खड़ंजे का काम कर रहे थे।वे जब मजदूरों से चकरोड पर मिट्टी का काम करवा रहे थे।उसी समय गांव के ही शेरबहादुर यादव ने कहा कि जिस जमीन पर चकरोड तथा खड़ंजा लगवाया जा रहा है वह मेरी है।जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण नही किया जाय।विवाद होता देख प्रधान जटाशंकर यादव ने एस डी एम तथा समाधान दिवस पर मामले के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।समाधान दिवस पर आदेश हुआ कि रविवार को पुलिस तथा राजस्व की  टीम मौके पर जाकर जमींकि पैमाइश करे।उसी आदेश पर  राजस्व टीम के अभिषेक कुमार,रिजवान अहमद,बांके लाल सरोज तथा एस आई रामदरश  निधि सिंह आदि पहुंच कर पैमाइश किये।उक्त जमीन ग्राम सभा की ही थी।आरोपी द्वारा गलत ढंग से रोका जा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item